जमुई- ईंट चिमनी संचालक गोपाल मंडल का अपहरण। अपहरणकर्ताओं ने एक करोड़ की फिरौती की मांग की है। बीते शाम से है लापता, घर से जमुई के लिये निकले थे। लेकिन रास्ते से किया अपहरणकर्ताओं उनका अपहरण कर लिया। लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचोर इलाके की घटना। जांच में जुटी पुलिस।