सहरसा(मुकेश कुमार सिंह): बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा रविवार को आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा जिले के अठारह केन्द्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। परीक्षा शुरू होने के साथ ही प्रश्नपत्र आउट होने की अफवाह भी फैली।एमएलटी कालेज केंद्र से एक छात्र निरंजन कुमार को व्हाटसप के माध्यम से नकल करते गिरफ्तार किया गया।
परीक्षा को कदाचार मुक्त,निष्पक्ष संचालन के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। वहीं बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के निर्देश के आलोक में सभी परीक्षा केन्द्रों उड़नदस्ता दल का गठन किया गया था। जिले के अठारह केन्द्रों पर ग्यारह बजे पूर्वाह्न से एक बजकर पन्द्रह मिनट अपराह्न तक दो घंटे पन्द्रह मिनट तक परीक्षा आयोजित किया गया।