पटना – छात्र संघ चुनाव में जदयू चारों खाने चित हो गई है, छात्र संघ चुनाव में जदयू को बड़ा झटका लगा है। वहीं जाप के मनीष का अध्यक्ष पद कब्जा जमा लिया है। पटना छात्र संघ चुनाव में छात्र जाप और एआईएसएफ गठबंधन ने जीत हासिल की है। जाप के मनीष कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी छात्र राजद के आयुष को 440 वोटों से हरा दिया है। छात्र संघ चुनाव में मनीष कुमार को 2815 मत मिले है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर कड़ी टक्कर के बाद छात्र राजद के निशांत कुमार ने जीत हासिल की है।
एबीवीपी ने महासचिव पद पर अपना कब्जा जमाया है। एबीवीपी की प्रियंका श्रीवास्तव को 3731 वोट मिले। जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी उज्जवल कुमार को 2869 प्राप्त हो सका।
अध्यक्ष पद के बाद जाप ने संयुक्त सचिव पद पर भी अपना कब्जा जमाया है। छात्र जाप के आमिर राजा ने सचिव पद अपना जीत दर्ज किया है। आमिर राजा ने 3143 वोट हासिल किए वहीं दूसरे स्थान पर छात्र जदयू की हंसिका दयाल 2611 वोट में सिमट कर रह गई।
वहीं कोषाध्यक्ष पद आइसा की कोमल कुमारी विजय हुईं। उन्हें 2238 मत मिले, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी निंशात कुमार को 1812 वोट मिले।