सहरसा / संवाददाता-
सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ला स्थित कैवेंडिश स्कूल के पास से पुलिस ने 375 ml की 21 बोतल और 180 ml की 40 बोतल विदेशी शराब बरामद की।
बतातें चलें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बटराहा मोहल्ला स्थित कैवेंडिस स्कूल के पास कीचड़ युक्त जमीन में भारी मात्रा में शराब रख कर डिलेवरी बॉय के द्वारा ग्राहकों को शराब की आपूर्ति की जाती थी । इसी आधार पर सदर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गई थी।