DistrictsWest Champaran News in Hindi, पश्चिमी चंपारण समाचार ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, 3 की मौत जबकि 12 घायल November 23, 2018 1240 0 SHARE Facebook Twitter बगहा – ट्रक और बस में हुई टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया है भर्ती. बगहा से बेतिया जा रही थी बस. चौतरवा के हमीरा में NH पर हुआ हादसा.