पटना – मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली उसपर पलटवार करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अब सीबीआई तय करेगा कि कौन दोषी है और कौन निर्दोष। जबतक जाँच पूरी नहीं हो जाती तबतक किसी के बोलने से कोई दोषी थोड़े ही हो जाता है। इस सुशासन की सरकार में जो भी गलत करेंगे बचने वाले नहीं हैं।
दरअसल आज नेता प्रतिपक्ष ने बिहार विधानसभा में कहा कि मुज्ज़फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में 34 बच्चियों के साथ हुए जघन्य अपराध में सीबीआई द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री और उनके नज़दीकियों को संरक्षण दिया जा रहा है क्योंकि इन लोगों की अपराध और अपराधियों को बचाने में सीधी संलिप्तता है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगातार नीतीश सरकार को कड़ी फटकार लगाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक के बावजूद नीतीश कुमार को बचाने के लिए CBI जाँच अधिकारी का तबादला कर दिया जाता है।