दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर बायोलोजिकल साइंस के कई छात्र–छात्रों का चयन समर इंटर्नशिप के लिए हुआ है। बायोटेक्नोलोजी, लाइफ साइंस एवं बायोइन्फ़ोरमेटिक्स प्रोग्राम के छात्रों का देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में चयन हुआ है। विवि में मई के तीसरे सप्ताह के बाद गर्मी की छुट्टी शुरू होगी। इसमें छात्रों को अपने कोर्स के अनुसार इंटर्नशिप करना होता है। सीबीएसई अध्यक्ष डॉ रिजवानुल हक़ ने कहा की चयनित छात्र–छात्राएं करीब दो महीने तक इंटर्नशिप करेंगे और उन्हें सम्बंधित संस्थान से 15000 से 25000 रूपये तक की छात्रवृति के साथ प्रमाणपत्र भी मिलेगा । बायोटेक्नोलोजी विभाग के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार ने कहा की उनके विषय से आकांक्षा कुमारी का चयन जेएनयू में हुआ जबकि अमरिन जहां आसमा और आयशा सलीम को जामिया मिलिया इस्लामिया में मौका मिला। बायोटेक से हिना फातेहा, कहकशा नेयाज अंजुम, नेयाला अहमद, प्रियंका कुमारी, पूजाकुमारी, सौम्या, अंजलि, दिव्या, रेशमा, एवं स्नेहलता कोदिल्ली विवि, जामियाहमदर्द, एनआइटी दुर्गापुर, इंसा के अलावे कई छात्रों को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विवि के सेंटर फॉर बायोलोजिकल साइंसेज के कई छात्रों का चयन हुआ।