लखीसराय – सूचना एवं जनसंपर्क सह जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि जिले के जो भी गांव विकास से पिछड़ा है वहां सदभावना के साथ विकास करना और जिला के पदाधिकारियों को आदर्श बनाकर जनता का सेवा करना।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनेता नहीं बल्कि समाज सुधारक है जिनका नशाबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा के साथ-साथ मंगलवार को नीतीश कुमार ने मंत्री मंडल मे माता-पिता का सेवा नहीं करने वाले बेटा को सजा का जो प्रावधान किया है वह ऐतिहासिक फैसला है।
उन्होंने कहा कि देश में पहला राज्य बिहार है जो समाज सुधारने का फैसला लिया है। उसी के तहत जिले में जो भी गांव विकास से दूर है उस गांव में विकास पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि एनडीए का गठबंधन बिहार में अटूट है और विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे, कोई मनभेद नहीं है।
इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, नगर पार्षद अरविंद पासवान, अमित कुमार, अरूण कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।