रक्सौल- गुरुवार को शहर में हुए दुर्घटना के बाद काफी खिंचातानी के बाद शुक्रवार को एसडीएम अमित कुमार व डीएसपी संजय कुमार झा के आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त कर दिया गया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे महेश अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन ने हमारी माँगे मान ली है। पीड़ित को मुआवजा व शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगा। मौके पर सीओ हेमेन्द्र कुमार, अवर निर्वाची पदाधिकारी कपिल शर्मा व इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा सहित अरविंद कुमार सिंह व रमेश सिंह अन्य आंदोलनकारी उपस्थित थे।