मुंगेर- आज मुंगेर में दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने एक महिला से 40 हजार रुपए झपट फरार हो गए। मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सितरिया पेट्रोल पम्प के समीप धरहरा निवासी गुलाबी देवी बीएसएनएल कर्मचारी (पियून) के पद पर कार्यरत है, जो की स्टेट बैंक के मेन ब्रांच से 40 हजार रुपए निकासी कर अपने ऑफिस बीएसएनएल जा रही थी की तभी बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने गुलाबी देवी से 40 हजार रुपए झपट कर फरार हो गए। जिससे घबरा कर गुलाबी देवी घटना स्थल पर ही बेहोश हो गई, वहीं स्थानीय लोगों ने उस महिला को उठा कर उसे होश में लाया और पानी पिलाया तब महिला ने अपनी बीती बात सभी को बताई और महिला ने कोतवाली थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर स्थानिय दुकान से सीसीटीवी फुटेज निकालकर अपराधी को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है।