पटना: प्रदेश जदयू ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा वैचारिक संकट के दौर से गुजर रही है, माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय या कार्यों की समीक्षा माननीय सर्वोच न्यायालय का कार्य है। पर आजकल यह काम भाजपा नेता करने लगे हैं।
भाजपा भारतीय संविधान में आस्था नहीं रखती इसका यह प्रमाण है। जब माननीय नीतीश कुमार जी की बिहार में पूर्ण शराबबंदी पर पटना उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाया जाता है तब भाजपा के नेताओं की कानून व्याख्या कुछ और होती है और जब माननीय न्यायालय किसी को जमानत देती है तो व्याख्या कुछ और। भाजपा तय तो कर ले अपना स्टैंड।