गया- बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा आज पवित्र महाबोधि मंदिर पहुँचे जहां उन्होने मत्था टेका और गर्भ गृह में विशेष पूजा अर्चना की।इस दौरान तिब्बत मंदिर से लेकर महाबोधि मंदिर तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कि गई थी। दलाई लामा महाबोधि मंदिर में पूजा करने की खबर जैसे ही बौद्ध धर्मावलमवियों को लगी ठंड में सुबह से सड़कों के दोनों ओर कतारबद्ध होकर दर्शन के लिए खड़े हो गए।
कोई अपने हाथों में खादा तो कोई फूल भेंट करने के लिए उत्सुक दिखा। ज्ञात हो कि दलाई लामा कल देर शाम वाराणसी से बोधगया पहुँचे और आज महाबोधि मंदिर का दर्शन किया। उसके बाद 5 से 7 जनवरी तक कालचक्र मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें दलाई लामा 40 देशो से आये बौद्ध श्रद्धालुओं और विदेशी पर्यटकों को टीचिंग करेंगे।