सुपौल – मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सैकडो कार्यकर्ता के साथ सदर बाजार मे सड़क मार्च किया। इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी भी की गयी। अपने संबोधन मे सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कोशी की जनता सबसे ज्यादा बीमार होती है, सबसे ज़्यादा दवाइयों की खपत कोशी के इलाके मे होती है। बावजूद कोशी मे एम्स नहीं है सरकार द्बारा जानबूझकर कोशी मे एम्स नहीं दिया जा रहा है, इतना ही नहीं कोशी को हर मामले मे वंचित रखा जा रहा है। सुपौल अररिया रेल मार्ग हो या सुपौल में कई ओवर ब्रिज निर्माण की बात हो।
वहीं विभिन्न योजनाओं में जमीन अधिग्रहण मे देरी किए जाने से सरकार की मंशा ठीक नहीं लगता। जल्द ही इस दिशा में सरकार द्बारा पहल नहीं किया गया तो वे हजारो कार्यकर्ता के साथ कोशी मे चक्का जाम कर देंगे। उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया कि 21 तारीख को इसके लिए एजेंडा तय नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे।