कटिहार – डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर शहर को बनाया नरक। लोगों का चलना हुआ मुहाल। वेतन भुगतान को लेकर आक्रोशित हुए नगर निगम के दैनिक सफाईकर्मी, नगर के विभिन्न इलाकों में फेंका कचरा। वेतन भुगतान की कर रहे मांग, छह माह से लंबित है भुगतान।