दरभंगा- संग्रहालय का निरीक्षण करने के बाद संग्रहालय प्रांगण में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण किया और उसके बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि हमलोग इसके बारे में बात करते रहे हैं और आज मैंने सोचा कि खुद जाकर देखें कि संग्रहालय को और अधिक दर्शनीय बनाने के लिए क्या किया जा सकता है। इस मकसद से हम यहाँ आये हैं।
इस संग्रहालय में इतने प्रदर्श है कि उनको ठीक ढंग से प्रदर्शित करने के लिए बेहतर भवन की आवश्यकता होगी। यहां जो प्रदर्शन और एक्जिबिट्स है उनको इस ढंग से दिखलाया जाना चाहिए कि देखनेवाले पर उसका गहरा असर पड़े और जो अच्छी चीजें हैं उसको लोग देखे उसके बारे में उन्हें पूरी जानकारी हो सके साथ ही नयी पीढ़ी की उत्सुकता इतिहास के प्रति बढ़े।
संग्रहालय प्रांगण में स्थित तालाब को लेकर पत्रकारों द्वारा किये गए सवाल का जबाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तालाब को हम बहुत पहले ही आकर देख चुके हैं। इसके जीर्णोद्धार, घाट बनाने और इसके चारों तरफ पाथवे का निर्माण कराने और वोटिंग शुरू कराने सम्बन्धी इन तमाम बातों पर चर्चा की गई है ताकि इसमे कही से कोई गंदा पानी नही जाए और यह बिल्कुल स्वच्छ रहे। इसको लेकर 2 साल पहले ही निर्णय लिया जा चुका है जिसे नगर विकास विभाग देख रहा है।