गया- परैया थाना क्षेत्र के मंझार गांव में बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर संदिग्ध अवस्था में बोरी में मिला बम । एसएसबी की बम निरोधक टीम पहुँची मौके पर। ज्ञात हो हाई स्कूल में आज संत रविदास जयंती का छुट्टी था, अगर विद्यालय में छुट्टी नहीं होता तो विद्यालय में कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। बोरा रखा देख वहां के स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद ssb के बम निरोधक दस्ता ने बम को ब्लास्ट कर डिफ्यूज किया। ssb के बम निरोधक दस्ता के जवान ने बताया कि इस बम में 1kg विस्फोटक इस्तेमाल किया गया था।