भागलपुर- 50 करोड़ के घोटाले के मुख्य आरोपी को इओयू के टीम ने किया गिरफ्तार। आरोपी डायरेक्टर अजय मंडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपी डायरेक्टर फ़र्बिजगंज का है निवासी है, आरोपी को देर शाम भागलपुर कोर्ट में पेशी के बाद इओयू के टीम ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रतिज्ञा हाउसिंग फाइनेंसियल ग्रुप के डायरेक्टर अजय मंडल की पुलिस को सरगर्मी से थी तलाश। मामला पटना में दर्ज है। भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।