SHIWHAR: जिले के नगर थाना क्षेत्र के कुशहर गांव में शुक्रवार को लगी भीषण आग ने 14 घरों को जलाकर राख कर दिया. आग पर काबू स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की गाड़ी के कर्मियों के प्रयास से पाया गया. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड के टंकी खाली होने के बाद भी काबू में नहीं आया. स्थानीय लोगों का प्रयास हीं काम आया.
इस आगलगी के घटना में लोगों की नगदी समेत लाखों का समान जलकर राख हो गया. दिन के समय होने के कारण घरों से लोग सुरक्षित निकल गए. आग से रामेश्वर महतो, इंदल महतो ,राजू महतो और बिकाऊ महतो सहित 14 परिवार बेघर हो गए.
एसडीएम इश्तियाक अली अंसारी ने बताया कि घटना स्थल पर अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मी को क्षति के आकलन के लिए भेजा गया है. प्रतिवेदन प्राप्त होते ही अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता उपलब्ध करा दिया जायेगा.