SMASTIPUR: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में चन्दौली चौक के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने दवा दुकानदार की गोली मार जख्मी कर दिया है. अपराधियों ने दुकानदार को जान से मारने के लिए गोली चलाई थी. संयोग से दवा दुकानदार के हाथ में गोली लग गई और दुकानदार घायल हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों की सहायता से दुकानदार को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है. वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन बाइक सवार अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने दबोच लिया है. घटना की सूचना उजियारपुर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.