भोजपुर- जिले में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं ने भोजपुर पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। अपराधियों ने भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के गौरा पंचायत के मुखिया के पुत्र को गोली मार दी। उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, अपराधियों का मनोबल का अंदाजा इतने से ही लगाया जा सकता है की थाना से तकरीबन 300 मीटर दूर पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया।
उधर इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े ही आराम से भाग निकले। इधर जख्मी मुखिया पुत्र को गोली लगने की घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को प्राप्त हुई वो मौके पर पहुंची और इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गये। शाहपुर प्रखंड के गौरव पंचायत के मुखिया रामदेव ठाकुर के पुत्र मनोज ठाकुर बाजार से दुर्गा पूजा पंडाल से घूम कर अपने भतीजे के साथ घर जा रहे थे कि इसी बीच गौरा गांव के समीप सड़क पर घात लगाकर 5 की संख्या में रहे अपराधियों ने गोली मार दी।
घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले बहोरनपुर ओपी ए एस आई, आर शर्मा ने बताया कि घटना शुक्रवार के शाम करीब 8.30 बजे की है घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम पूर्व की दुश्मनी को लेकर किया गया है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
आरा: मुखिया पुत्र की हत्या के प्रतिशोध में गौरा पंचायत में राजनारायण पांडेय को को गोली मारकर हत्या, कल की हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल स्थिति तनाव पूर्ण है।