PATNA: दो महीने से अधिक से लागू लॉकडाउन खत्म हो गया है. कंटेन्मेंट जोन को छोड़ कर सभी जगह अनलॉक 1.0 लागू किया गया है. लेकिन देश सहित राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना मरीजों की बढ़ती संख्या लोगों के बीच डर पैदा कर रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गयी है.
#BiharFightsCorona
2nd update of the day.
➡️47 more #COVID19 +ve cases in Bihar taking the total to 7040. The details are as follows. We are ascertaining their trail of infection. #BiharHealthDept pic.twitter.com/M5h68Nrh5t— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 18, 2020
बिहार स्वास्थ्य विभाग के ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार के दूसरे अपडेट में एक साथ 47 मरीज मिले हैं जिसके बाद बिहार में कोरोना मरीज की संख्या 7040 हो गई है. नए मरीजों में 16 जिलों के मरीज शामिल हैं. सभी मरीजों के इंफेक्शन ट्रेल को खंगाला जा रहा है, वहीं उनके संपर्क में आए लोगों के जांच की तैयारी की जा रही है.
वहीं अगर मौजूदा समय में सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति देखा जाए तो वो इस प्रकार है-