मोतिहारी – बिहार में नशाबंदी अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए सरकार तमाम तरह के कवायद कर रही है। सरकार के इस मकसद को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी भी जी जान से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय आगामी 8 दिसम्बर को मोतिहारी के नगर भवन में आयोजित जन जागरण सभा को संबोधित करेंगे। उक्त सभा का आयोजन बिहार सैन्य पुलिस के तत्वाधान में किया गया है।
सभा का आयोजन दोपहर 2 से 3 बजे तक किया जाएगा। सभा को सफल बनाने के लिए जिले के पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा स्वयं तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एसपी शर्मा ने छात्र-छत्राओं, जन प्रतिनिधि सहित समाज के सभी वर्गों से सभा मे शिरकत करने की अपील की है।