मधुबनी समाचार/ संवाददाता- (Madhubani News) मधुबनी में हुए 12 वर्षीय बच्ची नैंसी झा के हत्या कांड में गुरूवार को मधुबनी के जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर SIT टीम के गठन की जानकारी दी। नैंसी हत्या कांड में आईपीएस निधि रानी के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया है।
Read More Motihari News in Hindi
वहीं जिलाधिकारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि नैंसी झा की हत्या गाला दबाकर की गई है। रेप, एसीड या जलाकर मारने की बात निराधार है। इसी बीच डीआईजी और अन्य वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी सहित राजनैतिक दल के नेता सहानभूति दिखाते हुए मृतक के घर भी गए। लेकिन अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगी है और नेता तो अपने राजनीतिक छवि चमकाने में लगे ही रहते हैं।