गया – जीबी रोड स्थित प्रधान डाकघर में खुला पासपोर्ट कार्यालय. गया के भाजपा सांसद हरि मांझी ने किया पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन. इस अवसर पर वरीय डाक अधीक्षक, गया सांसद सहित डाक विभाग के कई अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. डाकघर में एलईडी बल्ब, अन्य बैंकों की तरह एटीएम कार्ड और अब पासपोर्ट कार्यालय के खुलने से लोगों में डाकघर की प्रासंगिकता और बढ़ी है.
कार्यालय के उद्घाटन होते ही दर्जनों आवेदक अपना पासपोर्ट बनाने के लिए उमड़ पडे. ज्ञात हो कि गया-बोधगया अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विश्व विख्यात है. यहाँ के लोगों को विदेश जाने के सपने को पूरा करने के लिए पटना जाना पड़ता था और दलालों के चक्कर में परेशान होना पड़ता था. ऐसे में गया जिले में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से लोगो को काफी राहत मिलेगी और वे अपने विदेश जाने के सपने को आसानी से पूरा कर सकेंगे.