पटना – बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में पहुँचे बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि “हमलोग (जेडीयू) सरकार के साथ हैं”. दरअसल हाल ही में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव तेलुगु देसम पार्टी (टीडीपी) लाई है जिसपर विपक्षी पार्टियों ने सहमती जताया. टीडीपी के सांसदों ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से अविश्वास के पक्ष में समर्थन माँगा था. जिसपर आरजेडी प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग करेगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा और जेडीयू के बीच सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बिहार दौरे के बाद नीतीश ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में सीटों का प्रस्ताव जल्द आयेगा. 3-4 हप्ते में बीजेपी के तरफ से प्रस्ताव आयेगा उसके बाद सीटों पर बातचीत होगी.