ROHTAS: पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. करगहर थाना क्षेत्र के खोड़ेयां गांव में पुरानी रंजिश में मारपीट और गोलीबारी के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक नाइन एमएम का पिस्टल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, चार खोखा और एक अपाची बाइक बरामद किया है.
घटना में शिव कुमार यादव घायल हो गया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में करगहर पीएचसी में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ धर दबोचा.