दिल्ली – आज नई दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान। कहा कि हम रहे या जाएं पर क्राइम, कम्युनिलिज़्म और करप्शन से कोई समझौता नहीं होगा।
बैठक में सीट शेयरिंग के लिए नीतीश को सर्व सम्मति से अधिकार दिया गया।
नीतीश ने कहा कि कुछ लोग मुझे राजनीति से दरकिनार करना चाहते हैं पर हमको कोई किनारा कर दे ये संभव नहीं। हम किनारे होने वाले नहीं।
साथ ही जेडीयू ने असम नागरिकता बिल में संशोधन की खिलाफत की है।