पटना: पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी से बीते 28 जनवरी को टायर की दूकान से 6 लाख की टायर चोरी हो गई थी। जिसे आज पटना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी के सभी टायर को पुलिस ने पश्चिम चंपारण के तुरकौलिया के एक मकान से बरामद कर लिया।
Read More West Champaran News in Hindi
वहीं बाईपास थाना प्रभारी रवि भूषण ने कहा है की चोरी के पूरे टायर को पुलिस ने बरामद कर लिया है और इस पूरे मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है और इस मामले में और लोगों के जुड़े होने की तहकीकात कर रही है।