नवादा: बिहार के नवादा जिले में निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को एक घूसखोर अधिकारी को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि वो क्लास रूम निर्माण के लिए घूस ले रहा था। विजिलेंस की टीम ने मेसकौर के बीईओ इंद्रजीत कुमार को 8000 रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। वो सिगरेट के डिब्बे में 2000 के चार नए नोट को ले रहा था।
Read More Nawada News in Hindi
नवादा जिले में नए तरीके यानि सिगरेट के डिब्बे में घूस लेने का यह अब तक का नया मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता विनोदानंद सिंह मध्य विद्यालय सोनपुरा मेसकौर के शिक्षक हैं। उनसे बीईओ ने चार क्लास रूम के निर्माण के लिए 10000 घूस मांगा था।
Read More Bihar News in Hindi
इसकी शिकायत उन्होंने निगरानी को 20 दिसम्बर को की थी। इसके बाद छापेमारी के दौरान उसके किराये के मकान से भी विजिलेंस की टीम ने तीन लाख अड़सठ हजार रुपये के नए नोट को बरामद किया।
साथ ही विजिलेंस को दो बैंक पास भी मिला है जिसमें एसबीआई के खाते में 12 लाख और सेंट्रल बैंक के खाते में 4 लाख जमा है।