KAIMUR: जिले के चैनपुर के हाटा बाजार के पास अरहर के खेत में हत्या कर फेंके गए शव मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि अवैध संबंध का विरोध करने पर अपराधियों ने मृतक को शराब पिलाया, हाथ पैर बांधे फिर लाठी-डंडे से सर पर वार कर हत्या दिया था।
जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया मृतक के गांव में एक महिला से आरोपी प्रमुख यादव का अवैध संबंध था, छह माह पहले आरोपी पकड़ा गया था जिसमें मृतक के परिवार वाले भी उसकी पिटाई करने में शामिल थे और मृतक बार-बार इसका विरोध करता था। फिर प्रमुख यादव ने धोखे से मृतक को अपने साथ मिला लिया और प्रमुख यादव हाटा में बस के एजेंट का काम करता है, वह हाटा बाजार के बगल के अरहर के खेत में ले गया । वहां पर सभी ने शराब पिया। जब मृतक नशे में हो गया तो उसका हाथ पैर बांधकर सर पर डंडे से वार कर हत्या कर दी। इस मामले में तीन आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली गई है सभी को जेल भेजा जा रहा है।