बगहा में एसडीएम ने पानी में खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज को दिया सलामी
बगहा एसडीएम और जिला पुलिस अधीक्षक नाव पर सवार होकर बगहा पुलिस लाइन मैदान पहुंचे और झंडे को सलामी देने के लिए कमर भर पानी में खड़े रहे। सलामी देने के लिए बिहार पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी और एनसीसी के जवानों ने परेड में भाग लिया।
एक ओर बगहा शहर में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर आजादी के 70वें साल की वर्षगांठ मनाने के जोश में कोई कमी नहीं दिखी बाढ़ पीड़ितों में।
——————————————————————————————————————–
कटिहार में बाढ़ के बीच प्रखंड मुख्यालय में झंडोतोलन किया गया
कटिहार में भयंकर बाढ़ ने जहां एक और तबाही मचा रखी है वहीं जिले के कदवा प्रखंड में 15 अगस्त के अवसर पर पानी के बीच में प्रखंड मुख्यालय में झंडोतोलन किया गया।