DARBHANGA: देश में कोरोना वायरस के बीच बर्ड फ्लू का फैलने की खबर आने लगी है. बर्ड फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों ने सतर्कता बरतनी भी शुरू कर दी है. जिससे चिकन बाजार को काफी नुकसान हो रहा है. लोग बर्ड फ्लू की दहशत की वजह से चिकन और अंडा ना खरीद कर मछली की खरीदारी कर रहे हैं. जिसके चलते बाजारों में मछली के दाम बढ़ गये हैं.
चिकन कारोबारी मो. तौसीफ ने कहा कि बिहार में फिलहाल कहीं से भी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन बर्ड फ्लू की दहशत के कारण चिकन की बिक्री पर 40% का असर पड़ा है. जिस दिन से बर्ड फ्लू की खबर बाजार में आई है. उस दिन से मंडी में ग्राहक भी कम नजर आ रहे हैं. जिसके चलते पोल्ट्री फार्म वालों ने मुर्गा तैयार करना छोड़ दिया है.