डेस्क- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छात्रों और अभिभावकों द्वारा परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग की जा रही थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 10 दिन पहले JEE MAIN की परीक्षा स्थगित कर दी।
JEE MAIN की परीक्षा 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित होनी थी। परीक्षा के नई तिथियों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। परीक्षा के दो सेशन फरवरी और मार्च में आयोजित किए जा चुके है।
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने एनटीए को परीक्षा स्थगित करने का सुझाव दिया था। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की नई तिथि परीक्षा से 15 दिन पहले जारी की जाएगी।