वैशाली – यूपीएससी में हाजीपुर के कुमार विवेक ने 253वीं रैंक हासिल किए हैं. विवेक वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड के भैरोपुर ड्योढ़ी के रहने वाले हैं. हालांकि वे पटना में रहते हैं. उनके पिता का नाम पवन कुमार सिंह है. विवेक अपने माता-पिता के सबसे बड़े बेटे हैं.
विवेक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं. उन्होंने 6 वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल की है जिसमें उनके माता-पिता का साहस छिपा है. विवेक वर्ष 2013 से परीक्षा देते आये हैं. वहीं 2017 में मात्र 4 नम्बरों से वे पीछे रह गए. उनके इस कामयाबी से परिवार वाले बेहद खुश हैं.