अवध कर्ण
पटना – डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन प्रशिक्षण सत्र 2014-16,2015-17 एवं 2016-18 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डी.एल.एड. परीक्षा 2018 के अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों एवं ऐसे परीक्षार्थियों जो किसी कारणों से वर्ष 2018 की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे उन्हें समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले D.El.Ed परीक्षा 2019 में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। साथ ही इआरसी एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्धता प्राप्त वैसे गैर सरकारी कोटी के संस्थान जिनमें सरकारी विद्यालयों के और प्रशिक्षित शिक्षक जो सत्र 2017 से19 में नामांकित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उनको डीएलएड परीक्षा 2019 में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
इस संबंध में आनंद किशोर अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थियों को डीएलएड परीक्षा 2019 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का दिनांक 16-2-2019 से 20-2-2019 तक अवसर प्रदान किया जा रहा है। भरे गए नए परीक्षा फॉर्म का शुल्क ई चालान के माध्यम से करने के लिए 21- 2 -2019 तक का समय निर्धारित किया गया है। विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म 21-2-2019 तक भरा जा सकता है। जिसका शुल्क दिनांक 22-2- 2019 तक जमा किया जाएगा।
डी एल एड परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा फार्म भरने हेतु प्रति विद्यार्थी निर्धारित शुल्क 13 सौ रुपए है और विलंब शुल्क ₹175 है। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए समिति के वेबसाइट www.biharboard.online पर समिति द्वारा पूर्व में उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करके महाविद्यालय के डैशबोर्ड पेज पर दाहिने भाग में डीएलएड एग्जामिनेशन 2019 का लिंक उपलब्ध होगा जिसे क्लिक करने पर सादा आवेदन पत्र दिखाई देगा जिसे जांच और मिला कर परीक्षा फार्म भरा जाएगा।
इआरसी एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्धता प्राप्त राज्य अंतर्गत वैसे गैर सरकारी डी एल एड कोर्स संचालित महाविद्यालय जिनमें शिक्षा विभाग के प्राधिकार से विरमित सरकारी विद्यालयों के अप्रशिक्षित शिक्षक का संवैधानिक अवकाश के साथ सत्र 2017-19 में नामांकन है उसको भी परीक्षा देने की अनुमति दी गई है। पर उन्हें दिए गए शर्तों का अनुपालन करना होगा।