डेस्क-भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं शुक्रवार रात को प्रभावित रहने वाली हैं। इसका कारण बैंक के डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के अपग्रेडेशन का प्रस्तावित कार्य है। एसबीआई ने कहा है कि मेंटेनेंस गतिविधियों के चलते उसकी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं शुक्रवार को प्रभावित रहेंगी। SBI ने ट्वीट के जरिए यह सूचना ग्राहकों को दी है।
बैंक ने ट्वीट में लिखा है, ‘‘हम रखरखाव संबंधी कार्य सात मई 2021 को रात 10.15 से आठ मई 2021 को देर रात 1.45 तक करेंगे। इस दौरान इंटरनेट बैकिंग/योनो/योनो लाइट/यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। हमें ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है और आपसे सहयोग का आग्रह है।’’