गया: बिहार के गया जिले के गुरआ प्रखंड के भूरहा और बैजू धाम को पर्यटक क्षेत्र के रूप मे विकसित करने के लिये राज्य सरकार ने फैसला लिया है। भूरहा महोत्सव में शामिल होने आयी पर्यटन मंत्री अनिता वर्मा ने कहा कि गया जिला में भूरहा के विकास के लिए 49 लाख की राशि स्वीकृत की गयी है।
Read more Gaya News in Hindi
इसके साथ ही बैजू धाम में सुविधायें बढाने ब्रहयोनी एवं ढुंगेश्वरी पहाड़ पर रोपवे के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गयी है। प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा एवं वैशाख के सतुआनी पर्व के मौके पर मगध प्रमंडल के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचकर स्नान कर धन्य होते हैं।
ऐसी मान्यता है कि बोधगया में ज्ञान प्राप्ति के बाद सारनाथ जाने के दौरान भगवान बुद्ध पहला दिन गुरुआ के भुरहा धाम पर प्रवचन दिया था।
Read more Bihar News in Hindi
वहीं बिहार सरकार के विधि एवं पीएचईडी मंत्री सह गया जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा भी गुरुआ थाना क्षेत्र के भूरहा धाम पहुंचे। मंत्री भूरहा में महोत्सव में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भुरहा धाम की विकास पर्यटन स्थल के रुप में होना चाहिए।