पटना में अपराधियो का तांडव लगातार जारी है। ताजा मामला पटना के चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर स्थित संकट मोचन गली इलाके का है जहाँ अपराधियों ने घर मे घुस कर 28 वर्षीय युवक को कूच-कूच कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गये। हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस ने मृतक की पहचान रविन्द्र कुमार उर्फ़ हंटर के रूप में किया है। हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का मामला बताया है। परिजनों का कहना है कि मृतक रविन्द्र श्रेया उर्फ रोमा नामक युवती से प्यार करता था लेकिन रोमा के परिजन रविन्द्र को पसंद नही करते थे। कुछ दिन पहले ही प्रेमिका के भाई ने प्रेमी रविन्द्र के साथ मारपीट भी किया था और जान से मारने की धमकी दी थी। अब घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिवार के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है और नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुट गई है।